जन धन खाता किस बैंक में खुलता है: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए समय समय पर कई सारी सरकारी योजनाओं को लागू किया जाता है जो अर्थव्यवस्था के अलग अलग क्षेत्र से जुड़कर लोगों के हितों के लिए कार्य करता हैं। अतः उन्हीं योजनाओं के सूची में शामिल है प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) जो बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ है।
इस योजना के तहत समाज में रहने वाले गरीब और असमर्थ लोगों को बैंकिंग संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर दिया जा रहा है। साथ ही भारत सरकार की तरफ से PM Jan Dhan योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना। जो भी व्यक्ति इस योजना के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है उन्हें जन धन खाता खुलवाना पड़ता है।
अतः आज के इस लेख में हम आप सभी को यही जानकारी देने जा रहे हैं कि कौन से बैंक में जन धन अकाउंट खोल सकते हैं? जनधन खाता खोलने के लिए आवश्यक योग्यता और दस्तावेज क्या है? जन धन खाता खोलने के फायदे क्या है?
साथ ही आपको जन धन खाते से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस लेख के माध्यम से दी जायेंगी। चलिए फिर सबसे अच्छा जन धन खाता से जुड़ी जानकारी अब हासिल करते है।
जन धन खाता क्या है?
जनधन खाता भारत सरकार की तरफ से लागू प्रधानमंत्री जनधन योजना का हिस्सा है जिस योजना का मुख्य उद्देश्य Jan Dhan Account खोलकर समाज के गरीब, वित्तीय रूप से कमजोर और असमर्थ लोगों को वित्तीय समावेश के साथ बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्रदान करना है।
जनधन खाते के माध्यम से खाताधारक को जमा, निकासी, ओवरड्राफ्ट, बीमा और पेंशन संबंधित सुविधाएं मिलती है। साथ ही यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है यानी की अकाउंट में बैलेंस होना जरूरी नहीं है। आप अपने नजदीकी सरकारी या निजी बैंक में जाकर जन धन खाता आसानी से खुलवा सकते हो।
यह भी जानें: जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?
जन धन खाता किस बैंक में खुलता है?
यदि आप जानना चाहते हो तो की आप कौन से बैंक में जन धन अकाउंट खोल सकते हैं तो बताना चाहेंगे कि आप भारत के किसी भी सरकारी या फिर निजी बैंक में जाकर अपना जनधन खाता खुलवा सकते हो। नीचे आपको कुछ सरकारी और निजी बैंक के नाम बताए गए है जो वर्तमान समय में जनधन खाता खोलने की सुविधा दे रहे हैं।
सरकरी बैंक जिनमे जन धन अकाउंट खोल सकते हैं
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- भारतीय महिला बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- कैनरा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- कॉरपोरेशन बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आंध्र बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
कौन से प्राइवेट बैंक में जन धन अकाउंट खुलता है?
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- यस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- एक्सिस बैंक
- फेडरल बैंक
- कर्नाटक बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
सबसे अच्छा जन धन खाता कौन सा है?
यहां नीचे हमने मार्केट कैप के आधार पर भारत के टॉप 5 बैंक के बारे में जानकारी दी है जहां आप अपना प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवा सकते हो। आइये जानते हैं इंडिया के सबसे अच्छा वाला जन धन खाता किस बैंक में खुलता है।
1). Bank of Baroda
जन धन खाता खोलने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे अच्छा बैंक है। भारत में 20 जुलाई 1908 को स्थापित बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। इस बैंक का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपए है जिसके द्वारा डिजिटल बैंकिंग को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसके साथ वित्तीय वर्ष 2023–24 की जून तिमाही के दौरान इस बैंक का शुद्ध लाभ 4070.1 करोड़ रुपए था जो बीते वर्ष की समान तिमाही से 88.7 फीसदी अधिक रहा है।
अवश्य जानें: बैंक ऑफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें?
2). State Bank of India
मार्केट कैप के लिहाज से एसबीआई का भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसका मार्केट कैप 6.33 लाख करोड़ रुपए है। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र का यह सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई बैंक 1 जुलाई वर्ष 1955 को स्थापित हुआ था।
पूरे भारत में SBI की 22,405 शाखाएं वर्तमान समय में मौजूद है जबकि विदेशों में 233 से ज्यादा इसकी शाखाएं है। वही वित्त वर्ष 2023–24 की दूसरी तिमाही में एसबीआई ने रिलायंस को पछाड़ते हुए भारत में सबसे अधिक मुनाफा कमाया था।
ज़रूरी पोस्ट: SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
3). Kotak Mahindra Bank
इस सूची में मार्केट कैप के आधार पर भारत का इस समय चौथा सबसे बड़ा बैंक कोटक महिंद्रा बैंक है जिसका मार्केट कैप 3.40 लाख करोड़ रुपए है।
कॉर्पोरेट्स, खुदरा विक्रेताओं और एमएसएमई सहित विभिन्न ग्राहकों को कोटक महिंद्रा द्वारा विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती है। यह बैंक 21 नवंबर 1985 को स्थापित हुआ था।
4). HDFC Bank
मार्केट कैप के हिसाब से HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक का मार्केट कैप 10.56 लाख करोड़ रुपए है। साथ ही भारत में निजी सेक्टर का अग्रणी बैंक है।
एचडीएफसी बैंक की स्थापना 30 अगस्त 1994 को हुई थी तथा यह बैंक अपने नवीन समाधानों और मजबूत प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।
5). IndusInd Bank
भारत के सबसे प्रमुख बैंक में से एक इंडसइंड बैंक भी है जो तारीख 17 अप्रैल 1994 को स्थापित हुआ था। इस बैंक की शखाएं भारत के साथ साथ दुबई, अबू धाबी और लंदन में भी फैली हुई है।
यह बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की कोशिश करता है। अभी इस बैंक का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए है।
इसे पढ़ें: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें?
जन धन खाता कौन खोल सकता है?
भारत का हर एक नागरिक अपने नजदीकी बैंक में जाकर जनधन खाता खुलवा सकता है। लेकिन यहां नीचे हमने विस्तार से बताया है कि Jan Dhan Account खोलने के लिए किन योग्यताओं का पूर्णतः होना आवश्यक है ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
कौन योग्य है जनधन खाते के लिए?
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए तथा इसका प्रमाण आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र के रूप में उसके पास होना चाहिए।
- यदि व्यक्ति के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है या अपनी नागरिकता का सबूत नहीं है लेकिन अगर बैंक उसे कम जोखिम (Low Risky) में वर्गीकृत करता है तो वह व्यक्ति अपना जनधन खाता खुलवा सकता है।
- आवेदक की आयु 10 वर्ष या इससे अधिक होनी। आवेदक यदि नाबालिग है तो आवेदक के परिवार या माता पिता का रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है।
- यदि आपके पास पहले से ही सेविंग अकाउंट है तो भी आप जनधन खाता खुलवा सकते हो या फिर अपने सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में बदलवा सकते हो।
जन धन खाता के लिए कौन योग्य नहीं है?
- जो लोग राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी के रूप में कार्यरत है वह इस योजना का लाभ नही उठा सकते है।
- वर्तमान समय में आय कर देने वाले और उसके परिवारजन इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
- यदि आपने आम आदमी बीमा योजना में अपना पंजीकरण किया है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हो। लेकिन यदि आप जनधन योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए आपको आम आदमी बीमा योजना से बाहर होना पड़ेगा।
अतः PM जनधन योजना का पूर्ण रूप से लाभ उठाने के लिए आपको उपरोक्त सभी मापदंडों को पूरा करना होगा।
जनधन खाता कितने रुपए से खुलता है?
जैसा की हमने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जनधन खाता जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है। इसका अर्थ है कि कोई व्यक्ति यदि अपना जन धन खाता खुलवाना चाहता है तो न ही बैंक द्वारा उससे कोई पैसे लिए जायेंगे और न ही जनधन खाते में कोई बैलेंस रखने की जरूरत होगी।
जीरो बैलेंस खाता होने की वजह से आपका Jan Dhan Account हमेशा Active ही रहता है और आपको कोई जुर्माना भी नहीं देना पड़ेगा।
जनधन खाता खुलवाने से क्या फायदा है?
यदि आप प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अपना जनधन खाता खुलवाते हो तो आपको निम्नलिखित लाभ इसके अंतर्गत प्राप्त होते है जिनके बारे में विस्तार से हमने यहां जानकारी दी है।
1. जिन लोगों के पास बैंक में कोई खाता नहीं वह जनधन खाता बिना एक रुपए दिए अपने नजदीकी सरकारी या निजी बैंक में जाकर खुलवा सकते है।
2. जनधन खाता एक जीरो बैलेंस खाता होता है यानी कि यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि खाताधारक अपने खाते में कोई जमा राशि रखे।
3. साथ ही जीरो बैलेंस खाता होने की वजह से अकाउंट में कोई पैसा न होने के कारण बैंक द्वारा कोई जुर्माना भी नहीं लगाया जाता है।
4. खाते में जमा राशि पर बैंक की तरफ से ब्याज भी दिया जाता है।
5. जनधन खाताधारकों को पैसे निकालने के लिए Rupay Debit Card भी दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से खाताधारक ATM से पैसे निकाल सकता है।
6. इसके अतरिक्त 2 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा का लाभ भी खाताधारक को मिलता है। पहले यह राशि 1 लाख रुपए थी जिसे तारीख 28/08/2018 के बाद रुपए कार्ड जारी करने के साथ 2 लाख रुपए कर दिया गया है।
7. वही 30000 रुपए के जीवन बीमा का लाभ मृत्यु के बाद उन खाताधारकों को दिया जाता है जिन्होंने 15/08/2014 से 31/01/2015 के बीच में अपना जन धन खाता खुलवाया है। यानी की मृत्यु के पश्चात 30 हजार रुपए जनधन योजना के तहत जीवन बीमा राशि के रूप में दिए जाते है।
जन धन अकाउंट FAQs
Q1. जनधन खाते में 1 महीने में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
यदि आपके जनधन खाते का KYC पूरा हो चुका है तो आप हर महीने 10000 रुपए अपने जनधन खाते से निकाल सकते हो। लेकिन अगर NON KYC जनधन खाता है तो आप सिर्फ 5000 रुपए निकाल सकते हो।
Q3. प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ कौन ले सकता है?
भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 10 वर्ष या उससे अधिक है वह प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जनधन खाता खुलवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
लेकिन इस योजना को मुख्य रूप से गरीब और असमर्थ लोगों के लिए लागू किया गया है ताकि उनको भी बैंकिंग सेवाओं के साथ सरकारी योजना का लाभ मिल सके।
Q4. क्या जन धन खाते को सामान्य खाते में बदला जा सकता है?
जी हां, आप अपने जन धन खाते को सामान्य बचत खाते में बदल सकते हो। इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जहां पर आपने अपना जन धन खाता खुलवाया है।
Q2. जनधन खाते में बीमा होता है क्या?
जी हां, यदि आपने PM Jan Dhan Account खुलवाया है तो आपको इसके तहत 2 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाती है। साथ ही खाताधारक की मृत्यु पर योजना से संबंधित शर्ते पूरी करने पर 30000 रुपए के जीवन बीमा का लाभ दिया जाता है।
निष्कर्ष
PM Jan Dhan योजना भारतीय बैंकिंग सिस्टम में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने का एक माध्यम हैं। इस योजना के तहत आप भी भारत के सबसे अच्छे से बैंक में अपना जन धन खाता खुलवाकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।
अतः इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि जन धन खाता किस बैंक में खुलता है और जन धन खाते के लाभ क्या है?
हम आपसे पूरी उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी जानकारी कौन से बैंक में जन धन अकाउंट खोल सकते हैं जरूर पसंद आई होगी। कोई Questions है तो कृपया करके Comment करिये।