अगर आपका बैंक अकाउंट Bank Of Baroda में है, अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN बनाना चाहते हैं और अगर Bank Of Baroda ATM PIN Generate करते समय आपके मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा है। तो मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN कैसे बनाए।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक काफी बेहतर बैंक है। जो कि हमें BOI ATM कार्ड की सुविधा प्रदान करता है जिसको उपयोग करके हम आसानी से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं।
यदि अपने हाल ही में अपना Bank Of Baroda अकाउंट खुलवाया है और आपको नया ATM मिला है। तो उसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको उसका PIN बनाना पड़ेगा। उसके बाद आप आसानी से उसका उपयोग कर पाएंगे। तो दोस्तों लिए जानते हैं कि Bank Of Baroda ATM PIN Generate कैसे करे?
बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN कैसे बनाए?
दोस्तों अगर आप ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM फिर बनना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया गया है जिसको उपयोग करके आप आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM PIN बना सकते हैं।
- सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक ऑफ़ बरोदा के ATM पर जाए।
- ATM मशीन में अपना कार्ड Swipe करें।
- अपने भाषा का चयन करें।
- हम आपको Create Pin का Option दिखाई दे रहा होगा।
- अब आपको Create Pin पर क्लिक करना है।
- इसके बादआपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा।
- आपको OTP को इंटर करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपसे दोबारा आपका ATM PIN पहुंच जाएगा। जो की अपने बनाया है।
- दर्ज करने के बाद कंटिन्यू के बटन पर Click करें।
- आपका ATM Pin बन के तैयार हो जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM PIN बना सकते हैं। ये प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जिन्होंने हाल ही मे BOI का ATM मिला है और उन्होंने इससे पहले कभी Bank Of Baroda ATM PIN Generate नहीं किया है।
इसे जानें- बंद बैंक ऑफ बड़ौदा खाता कैसे चालू करें?
मोबाइल बैंकिंग से Bank Of Baroda ATM PIN Generate कैसे करे?
दोस्तों अगर आपके आसपास ATM नहीं है या अगर आप घर बैठे अपना ATM PIN बनाना चाहते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके ATM PIN बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि आप कैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM PIN बना सकते हैं।
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
- अब आपको कार्ड सर्विस का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। वहां क्लिक करें
- इसके बाद आपको BIO पिन जेनरेट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
- वहां क्लिक करें अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई करें।
- अब आपको अपना ATM टाइप करना है जिसको आप रखना चाहते हैं।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें और सबमिट कर दे।
- ATM PIN बनाने के बाद आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा।
और दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से बिना ATM यानि बाजार में गए ही अपने घर पर Bank Of Baroda ATM PIN Online बना सकते हैं।
यह पढ़ें- Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे?
SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN Generate कैसे करे?
दोस्तों अगर SMS के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM PIN बनाना चाहते हैं तो यहां पर पूरी जानकारी दी गई है जिसको उपयोग करके अपने SMS के द्वारा ATM PIN बना सकतेहैं।
- सबसे पहले मोबाइल के SMS बॉक्स में जाए।
- अब आपको SMS बॉक्स में “ग्रीन पिन <डेबिट कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक> लिखना है।
- अब आपको इस मैसेज को 8422009988 पर भेजना है।
- सेंड करने के बाद ओटीपी आएगा।
- अब आपको ओटीपी नॉट करके दोबारा SMS बॉक्स में जाकर
- “ATM PIN <OTP> <New 4 digit ATM PIN> इस फॉर्मेट पर लिखना है।
- इसके बाद आपको इस एसएमएस को सेंड कर देना है।
तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने Registered Mobile का इस्तेमाल करके Bank of Baroda के SMS Service से Balance Check करने के साथ अपने बैंक ऑफ बड़ौदा ATM का पिन बना सकते है।
BOI ATM PIN Generate OTP नहीं आ रहा है तो क्या करें?
दोस्तों अगर आप ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं जहां पर आप किसी भी तरीके का उपयोग करके ATM PIN जनरेट करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है।
तो आपको सबसे पहले यह चेक करना है कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर की वैलिडिटी है या नहीं है।
इसको देखने के बाद आपको यह वेरीफाई करना है। ज्यादातर लोगों का SMS इसलिए नहीं आता है क्योंकि उनकी प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाती है इसलिए एसएमएस नहीं आ पाता है।
सम्बंधित- बैंक ऑफ बड़ौदा का CIF Number कैसे पता करे?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख पर मैंने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN कैसे बनाए? और BOI ATM PIN Generate OTP नहीं आ रहा है तो क्या करें की पूरी अच्छे से जानकारी दिया है।
क्या आपको पता है अगर Bank Of Baroda ATM PIN Generate करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा हैं तो उसका क्या समाधान है?
अगर आपके पास ओटीपी नहीं आ रहा है तो इसका एक ही मतलब है कि आपके रजिस्टर मोबाइलनंबर की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है आपको OTP प्राप्त करने के लिए रिचार्ज करना है।