अगर आपके बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता बंद हो गया है और अगर आप उसको चालू करवाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही स्थान पर है मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें? की पूरी जानकारी देने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप अपने बैंक Bank Of Baroda का खाता चालू करवा सकते हैं।
काफी ज्यादा लोग कैसे हैं जिनका BOB का खाता बंद हो जाता है और वह काफी ज्यादा चिंतित हो जाते हैं अगर आपके साथ ऐसा हुआ है। तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
इस लेख में मै आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आप अपने बंद Bank of Baroda अकाउंट कैसे चालू कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि Bank of Baroda का बंद खाता कैसे चालू करें।
बैंक ऑफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें?
दोस्तों अगर आप Bank of Baroda का वह दिखता चालू करना चाहते हैं तो यहां पर कुछ जानकारी दीगई है जिसका आपको पालन करना है और पालन करके बहुत ही आसानी से Bank of Baroda का बंद खाता चालू कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको बैंक बड़ौदा के Manager से बातचीत करना है और उनसे यह बोलना है कि आप अपने बैंक का अकाउंट को पूरा Active करना चाहते हैं।
- अब आपको उसके लिए Application लिखना होगा।
- अगर आपकी Branch में Application की मांग की जाती है तभी आपको लिखना है।
- अब आपको अपने बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक के कर्मचारियों से KYC फॉर्म लेकर उसमें सारी मांगी गई जानकारी को भरना है जैसे कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड डिटेल।
- साथ ही साथ आपको जरूरी दस्तावेज अटैच कर देना है जो कि आपसे मांगा जाएगा।
- अब आपके हस्ताक्षर करके अपना फोटो चिपका कर।
- आपको कुछ ID Proof Attach करना है जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- अब आपको इस एप्लीकेशन को Branch में दे देना है।
ऐसा करने की एक-दो दिन बाद ही आपका Bank of Baroda का अकाउंट फिर से चालू हो जाएगा। अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट चालू हो जाता है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा।
इसे जानें- Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे?
बंद बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
जब आप BOB के लोकल ब्रांच में जाएंगे और आप जब कर्मचारी से बोलोगे कि आपको अपने बैंक खाता खोलना चालू करवाना है यानी कि वह बंद हो चुका है और आपको दोबारा चालू करना है।
तो वह वह आपसे बोलेंगे कि आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा। और यहां पर हम आपको वह एप्लीकेशन देंगे जिसको आपको लिखना है। और वहां पर कुछ डॉक्यूमेंट अटैच कर कर फिर से उन्हें दे देना है। उसके बाद आपकाबैंक अकाउंट चालू हो जाएगा।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा, [ब्रांच का नाम]
विषय- बैंक खाते को चालू करवाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदनपूर्वक कहना है कि, [आपका नाम] मैं आपके बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता धारी हूं। मेरा बचत खाता संख्या _________ बंद हो चुका है वैसे फिर चालू करना चाहता हूं।
पिछले कुछ समय में किसी कारण से बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट से लेनदेन नहीं कर सका जिसके कारण से मेरा यह अकाउंट बंद हो चुका है। अब मैं यह चाहता हूं कि मेरा अकाउंट फिर से चालू कर दिया जाए जिससे मैं इस अकाउंट से लेनदेन कर सकु।
मैं अपने सेविंग अकाउंट [बैंक ऑफ़ बरोदा खाता संख्या] ____________, [बैंक अकाउंट होल्डर नाम] _________, इसे पूरा चालू करवाना चाहता हूं। जिसके लिए मैं जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक खाता संबंधी जानकारी निम्न प्रकार है –
बैंक खाता संख्या : _________
नाम : ________
मोबाइल नंबर : _________
पता : _________
अत: आपसे निवेदन यह है कि आप जल्द से जल्दी मेरा बैंक अकाउंट दुबारा Activate करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
जसवंत लोहमरोड़ [जसवंत की जगह अपना पूरा नाम लिखें]
हस्ताक्षर : _________
दिनांक : __________
दोस्तों इस प्रकार आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं और एप्लीकेशन लिखकर अपने अकाउंट वाले BOB ब्रांच में जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन लिखने के बाद से आपको कुछ डॉक्यूमेंट को भी अटैच करना होगा जैसे की,
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- पासपोर्ट साईज 2 फोटो
तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से एप्लीकेशन लिखकर अपने बंद BOB बैंक अकाउंट को पूरी तरह से दुबारा चालू करवा सकते हैं।
जरूर जानें- बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन (हिंदी & इंल्गिश में)
केवाईसी अपडेट करके Bank Of Baroda का बंद खाता चालू करें
दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट इसलिए बंद हुआ है कि आपका केवाईसी पूरा नहीं हुआ है तो आपको सबसे पहले अपने केवाईसी डिटेल को देना है।
जिसको देने के बाद से आपका Bank Of Baroda का बैंक अकाउंट ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा। तो आईए जानते हैं कि आप कैसे केवाईसी डीटेल्स को दे सकते हैं।
1. अपने BOB ब्रांच में से केवाईसी फार्म प्राप्त करे।
2. आप चाहे तो ऊपर दिए गए PDF Form को डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करके इस PDF को प्रिंट करवा करके जानकारी भर सकते हैं उसको Branch में दे सकते हैं।
3. दोस्तों जैसेकि आप फॉर्म में देख सकते हैं कि आपको सबसे पहले अपने पर्सनल जानकारी को भरना होगा।
4. पर्सनल जानकारी को भरने के बाद आपको Occupation और Income Mailing Address और Contact आदि Details को भरना है।
5. ऊपर दिए गए सारे डिटेल को भरने के बाद से आपको इस फॉर्म को ब्रांच में जमा कर देना है। और आपका KYC पूरा हो जाएगा।
बंद BOB खाता चालू करने के लिए KYC डॉक्यूमेंट
दोस्तों यहां पर कुछ डॉक्यूमेंट दिए गए हैं जो क्या है आपके पास जरूर होने चाहिए तभी आपके केवाईसी कर सकते हैं।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- एलपीजी गैस बिल
- लैंडलाइन टेलीफोन बिल
- क्रेडिट कार्ड बिल
- डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट
- बैंक पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
केवाईसी को पूरा करने के बाद से आपका बंद बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बहुत ही जल्द यानि 12-72 Hours के अंदर-अंदर चालू हो जाएगा।
यह भी जानें- बैंक ऑफ बड़ौदा का Balance चेक कैसे करें?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस लेख के माध्यम से मैंने आपको पूरी जानकारी दी है कि आप कैसे अपने BOB का बंद खाता चालू करवा सकते हैं मैं आशा करता हूं कि बैंक ऑफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें? का यह लेख पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। कि आप कैसे Inoperative Bank of Baroda का Account चालू करवा सकते हैं।
Bank of Baroda का अकाउंट चालू करवाना बहुत ही आसान है। आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन लिख कर के बैंक अधिकारी को दे देना है इसके बाद आपका बैंक अकाउंट चालू हो जाएगा।
वहीं अगर आपका केवाईसी पूरा नहीं होगा तो उनके द्वारा यह बोला जाएगा कि आपको केवाईसी पूरा करना है। इसके बाद आपकी इसी फॉर्म लेकर केवाईसी पूरा कर सकते हैं।