PNB ATM का PIN Generate कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की PNB ATM का PIN Generate कैसे करे?

आज से कुछ समय पहले सभी बैंको की तरह PNB बैंक में भी ATM कार्ड के साथ ही ATM Pin दिया जाता था. उस Pin की मदद से हम PNB एटीएम मशीन पर जाकर अपने ATM कार्ड को चालू कर पाते थे.

लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. आपको खुद से अपने PNB ATM PIN Generate करना पड़ता है. ऐसे में बहुत सारे लोगो को नहीं पता होता है की पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? और उन्हें अपना एटीएम एक्टिव करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

PNB ATM का PIN Generate कैसे करे

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने आसान भाषा में बताया है की PNB Debit Card PIN Generation कैसे करते हैं और नए PNB एटीएम कार्ड को कैसे चालू करते है?

तो यदि आप भी अपना PNB एटीएम कार्ड चालू और पिन जनरेट करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर से पढ़ना. तो चलो बिना देरी किये इसके बारे में जानते है.

PNB ATM का PIN Generate कैसे करे?

आप PNB ATM कार्ड का पिन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको के जरिये बना सकते है. दोनों ही तरीको में अपना एटीएम पिन भी बन जायेगा और आपका एटीएम कार्ड चालू भी हो जायेगा. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन जनरेट करने का तरीका कुछ इस प्रकार से है.

ऑफलाइन PNB ATM Pin Generate कैसे करे?

अपने PNB ATM का पिन Generate करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DCPIN<Space>ATM Card 16 Digit Number लिखकर 5607040 पर एक SMS भेजे.

कुछ समय बाद PNB की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपके ATM कार्ड का ग्रीन पिन दिया हुआ होगा. यह ग्रीन पिन केवल 72 घंटो के लिए Valid होता है. ग्रीन पिन मिलने के बाद नजदीकी PNB ATM मशीन में जाकर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1. सबसे पहले ATM कार्ड को मशीन के अंदर डाले.

2. उसके बाद Create / Change Pin (GPIN) ऑप्शन पर क्लिक करे.

3. अब OTP Validation ऑप्शन पर क्लिक करे.

4. अपना ग्रीन पिन यहाँ दर्ज करे जो आपको SMS में मिला था.

5. फिर अपना ATM PIN दर्ज करे और Confirm ऑप्शन पर क्लिक करे.

6. Confirm पर क्लिक करते ही आपका ATM चालू हो जायेगा और पिन भी Generate हो जायेगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने PNB ATM कार्ड का PIN Generate कर सकते है और अपने एटीएम कार्ड को चालू कर सकते है. यदि आप ऑनलाइन घर बैठे अपने PNB ATM का PIN Generate करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

यह भी पढ़े- किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे ?

ऑनलाइन PNB Debit Card PIN Generate कैसे करे?

PNB अपने खाता धारको को ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने की भी सुविधा देता है. आप ऑनलाइन दो तरीको की मदद से अपना ATM PIN Generate कर सकते है. पहला इंटरनेट बैंकिंग के जरिये और दूसरा मोबाइल बैंकिंग के जरिये. दोनों तरीको के बारे में हमने यहा पर विस्तार से बताया है.

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये PNB ATM का पिन कैसे बनाए?

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एटीएम पिन बना सकते है.

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में PNB इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट netpnb.com को ओपन करे.

2. अब Login पर क्लिक करके Generate Debit Card PIN के ऑप्शन पर क्लिक करे.

3. फिर से Generate Debit Card PIN पर क्लिक करे.

4. अपना Account Number दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करे.

6. अपना कार्ड नंबर, ग्रीन पिन व कैप्चा दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे.

ग्रीन पिन आपके मोबाइल पर SMS के जरिये बैंक द्वारा भेजा गया होगा जो की एक 6 डिजिट का कोड होता है.

7. उसके बाद दोनों जगह अपना New Pin दर्ज करे और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.

8. Submit बटन पर क्लिक करते ही आपना ATM PIN Generate हो जायेगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये अपने PNB ATM कार्ड का पिन बना सकते है और अपना कार्ड Active कर सकते है.

यह भी पढ़े- बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

मोबाइल बैंकिंग के जरिये PNB ATM Pin Generate कैसे करे?

काफी लोग PNB का मोबाइल बैंकिंग एप PNB ONE इस्तेमाल करते है. तो ऐसे में वो लोग नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपने PNB एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB ONE एप को ओपन करे.

2. एप ओपन करके अपना खाता लॉग इन करे.

3. अब Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करे.

4. उसके बाद Generate Green Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे.

5. अपना Account Number दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

6. अब अपना ATM कार्ड नंबर, कार्ड का Expiry Date और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया हु 6 डिजिट का OTP दर्ज करे.

7. फिर Continue बटन पर क्लिक करे.

8. उसके बाद दोनों जगह अपना New Pin दर्ज करे और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपना ATM PIN Generate हो जायेगा. इस तरह आप बहुत ही आसनी से इन तरीको की मदद से अपना ATM PIN Generate कर सकते है और अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते है.

यह भी पढ़े- एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB)

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख PNB ATM का PIN Generate कैसे करे? जरूर से पसन्द आया होगा और आपने अपने PNB ATM कार्ड का PIN बना लिया होगा.

यदि अभी भी आपको PNB Debit Card PIN Generation के समय कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की PNB ATM का पिन कैसे बनाए?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment